M P के स्वानिधी योजना के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीधी बातचीत
- Editor
- 09, Sep- 2020

मध्य प्रदेश मे स्वानिधी हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बात की। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल थे,जहां पर प्रधान मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में स्व निधि योजना कार्यक्रम के तहत अभी तक 1 लाख 40हजार रेहड़ी पटरी वालों को लाभ मिला है 1 लाख रेहड़ी पटरी वालों को जिसमें झाड़ू बनाने वाले टिक्की वाले साग सब्जी बेचने वाले आदि लोगों को इस योजना के तहत 10,000 रुपया उनके खाते में बिना ब्याज के मिल चुका है।
बैंक बिना सुरक्षा लिए रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 रींड दे रहा है समय पर ऋण चुकाने पर हितग्राहियों को सालाना आगे ₹20000 दिए जाएंगे डिजिटल लेनदेन करने पर सालाना 1200 ₹ का लाभ मिलेगा इस योजना को रेहड़ी पटरी वाले बैंक नगर पालिका नगर निगम के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं नगर पालिका नगर निगम हितग्राहियों कि घर जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया की डिजिटल आवेदन बिना समस्या का भरा जाएगा और उसमें यह भी देखा जाएगा कि किन के पास मकान है किन के पास मकान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रेहड़ी पटरी वालों को संबोधित कर कहा कि कोरोना काल के बावजूद इतने कम समय में मध्य प्रदेश सरकार ने 4 लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना का लाभ दिल आया है इस स्वा निधि योजना का मकसद रेहड़ी पटरी वाले नई योजना शुरू कर सके अपना काम की शुरुआत करें देश में डिजिटल लेनदेन का चालान तेजी से बढ़ रहा है रेहड़ी पटरी वाले भी अपना लेनदेन डिजिटल करें देश मैं गरीबों के लिए पिछले 6 सालों में बेहतर काम हुआ है
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वाले अर्चना शर्मा व अन्य 2 से सीधा बातचीत कर उनके हाल-चाल जाना।
Tags
Related Articles
More News

दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर पिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 07, Aug- 2020

PM Kisan स्कीम: 8.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचेगे छठी किश्त के 17000 करोड़ रुपये
- 08, Aug- 2020