शादी के मंडप से हिंदू लड़की का अपहरण, धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम लड़के से कराई शादी
- Editor
- 29, Jan- 2020

भारत में नागरिकता कानून के विरोध के बीच पाकिस्तान में हिंदुओं से अत्याचार की एक और घटना सामने आई है. सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की का अपहरण कर उसकी जबरन मुस्लिम लड़के से शादी करना के मामले का खुलासा हुआ है. लड़की के पिता का दावा है कि, शादी समारोह से उनकी बेटी का अपहरण किया गया और जबरदस्ती उसकी मुस्लिम व्यक्ति से शादी कराई गई.
लड़की के परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. ये मामला कराची से 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले के हाला शहर का है.
खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय हिंदू लड़की भारती बाई का विवाह हाला शहर के एक हिंदू लड़के से तय हुआ था. रविवार को विवाह समारोह के दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया और लड़की का अपहरण कर लिया.
भारती बाई के पिता किशोर दास ने कहा कि उनकी बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, जब शाहरुख गुल नाम का शख्स कुछ अन्य लोगों के साथ आया और उनकी बेटी को दिन के उजाले में ले गया. पिता का आरोप है कि शाहरुख के साथ कुछ पुलिसवाले भी थे.
Tags
Related Articles
More News

दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर पिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 07, Aug- 2020

PM Kisan स्कीम: 8.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचेगे छठी किश्त के 17000 करोड़ रुपये
- 08, Aug- 2020