कोरोना वायरस के कहर के चलते अब रिएलिटी शो भी मुसीबत में पढ़ गए हैं. बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की शादी का शो यानी 'मुझसे शादी करोगे' अब कोराना वायरस के चलते खबरे में पड़ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के सभी कंटेस्टेंट को तुरंत बाहर निकाल लिया गया है और शो की शूटिंग भी रोक दी गई है. खबर है कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल समेत शो के सभी कंटेस्टेंट को भी घर भेज दिया गया है.
इस शो के कुछ कंटेस्टेंट और शहनाज की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह घर से बाहर नजर आ रहे हैं. इस शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार शहनाज और पारस तो इस घर से टाइम-टाइम पर बाहर निकल आते थे लेकिन कंटेस्टेंट को घर के अंदर ही रहना था. कोरोना वायरस के लगाातर बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म और टीवी से जुड़ी संस्थाओं ने फैसला लिया कि सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग 31 मार्च तक के लिए रोक दी जाएं.
ऐसे में इस रिएलिटी शो की भी शूटिंग अब रोक दी गई है. वहीं विकास गुप्ता ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें शहनाज और कुछ और कंटेस्टेंट चेहरे पर मास्क के साथ नजर आ रहे हैं.
Tags
कोरोना वायरस पारस छाबड़ा शहनाज गिल मुझसे शादी करोगे Corona virus Paras Chhabra Shahnaz Gill marry me
Related Articles
More News

दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर पिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- 07, Aug- 2020

PM Kisan स्कीम: 8.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचेगे छठी किश्त के 17000 करोड़ रुपये
- 08, Aug- 2020