गरीब-भूखे बच्चे को देख पिघला इस भारतीय क्रिकेटर का दिल, मैदान पर खिलाने लगा खाना
- Editor
- 10, Jan- 2020

अकसर क्रिकेट खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आते हैं लेकिन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इकबाल अब्दुल्लाह अपनी दरियादिली की वजह से खबरों में आ गए हैं. इकबाल अब्दुल्लाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक गरीब और भूखे बच्चे को मैदान पर खाना खिला रहे हैं. इकबाल अब्लुदुल्लाह की बच्चे के साथ वायरल हो रही ये तस्वीर किसी को भी भावुक कर सकती है.
ट्रेनिंग कर रहे थे इकबाल
इकबाल अब्दुल्लाह इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं और वो मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी उन्हें एक गरीब बच्चा नजर आया और उन्होंने उसे अपने पास बुलाया. गरीब बच्चा भूखा था और इकबाल अब्दुल्लाह ने उनके लिए खाने के लिए मंगाया और साथ ही उसे चाय पिलाई. दिलचस्प बात ये थे कि अब्दुल्लाह बच्चे को अपने हाथों से चाय पिलाते दिखे.
Tags
Related Articles
More News

OTHERS
खाली पेट पानी पीने के पांच बड़े फायदे, सिरदर्द की समस्या से भी मिल सकता है छुटकारा
- 26, Aug- 2021